महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सियासी घमासान जारी है. दोनों ही पार्टियां अपने-अपने स्टैंड पर कायम है और एक दूसरे के झुकने का इंतजार कर रही है. इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल संजय राउत बीते कुछ दिनों से बीजेपी पर निशाना साधने के लिए सांकेतिक ट्वीट कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर राउत ने दुष्यंत की कविता के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें लिखा है, 'सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि सूरत बहदलनी चाहिए. मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए