दिल्ली की जमात में 1172 लोग UP के शामिल हुए. जिनकी पहचान कर ली गई है. 800 से ज्यादा क्वारंटीन कर लिए गए हैं. जिसमें 287 विदेशी हैं, सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं. सभी विदेशी भी क्वारंटीन किए गए हैं. बता दें क्वारंटीन किए जमातियों पर मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी का आरोप लग रहा है.
#UttarPradesh #COVID19 #Tabligijamat