दिल्ली में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद Ravi Shankar Prasad ने कांग्रेस Congress पार्टी और सोनिया गांधी Sonia Gandhi पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने प्रेस क्रांफेस कर कहा पूछा है कि सोनिया जी रामलीला मैदान से किसने कहा था इस पार या उस पार. सीनियर बीजेपी लीडर और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पार्टी का स्टैंड पूछे जाने पर पर कहा कि हमारी पार्टी का दिल्ली दंगों पर स्टैंड साफ कर दिया है और हम इन बयानों को नहीं मानते.
#CAA #RaviShankarPrasad #Congress