Congress leader Dipak Babaria has resigned as the AICC general secretary in-charge of Madhya Pradesh and the party has appointed Mukul Wasnik in his place. "Congress president has accepted the resignation of Dipak Babaria from the post of general secretary, in-charge of Madhya Pradesh, on account of his ill health.
पूर्व मंत्री मुकुल वासनिक को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज बनाया गया है। अभी तक इससे पहले दीपक बाबरिया मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी थे। बावरिया ने हाल ही में खराब स्वास्थ्य के चलते पद से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए वासनिक को उनकी जिम्मेदारी सौंपी है।
#MadhyaPradesh #SoniaGandhi #MukulWasnik #DipakBabaria