The crisis hovering over the chair of Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray seems to be over. The Election Commission has approved the Legislative Council elections in the state, accepting the appeal of Governor Bhagat Koshyari. The Election Commission will soon issue notification regarding the Legislative Council elections. Within 21 days, the election will be completed. That is, the whole process will be completed before 27 May.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर मंडरा रहा संकट खत्म होता दिख रहा है. चुनाव आयोग ने राज्यपाल भगत कोश्यारी की अपील को मंजूर करते हुए राज्य में विधान परिषद चुनाव कराने का फैसला किया है. चुनाव आयोग जल्द ही विधान परिषद चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करेगा. इसके 21 दिनों के अंदर चुनाव को संपन्न करा लिया जाएगा. यानी 27 मई से पहले सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
#UddhavThackeray #Maharashtra #ElectionCommission