शामली।मामला जनपद शामली के थाना झिंझाना का है जहां लॉक डाउन के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जयसवाल के आदेश अनुसार चलाए जा रहे अभियान,अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के आदेश का पालन करती झिंझाना पुलिस, ने बिडोली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना के आधार पर, अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक अभियुक्त को 125 लीटर अवैध कच्ची शराब में एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रवि, निवासी गांव खेड़ी खुशनुमा, थाना झिंझाना जनपद शामली, प्रकाश में आया है।