जनपद शामली की गढ़ी पुख्ता पुलिस ने गुरूवार को गढीपुख्ता पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर कस्बा गढीपुख्ता से एक युवक को गिरफ्तार कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया है। पकडे गए तस्कर ने अपना नाम शिवकुमार उर्फ शिव्वा पुत्र राजा निवासी मौहल्ला सुभाषपुरी कस्बा व थाना गढीपुख्ता बताया है।