पूर्व उप प्रधानमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज उत्तर प्रदेश में उनकी स्मृति में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा. प्रदेश के सभी जिलों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के चलते इस बार समारोह को और भी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, क्योंकि जम्मू और कश्मीर का भारत के साथ पूर्ण एकीकरण चाहने वाले सरदार पटेल का यह सपना था.