आज से चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरूआत हो चुकी है. और इसी के साथ दिल्ली में शुरू हो गई है छठ पर सियासत. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि कालकाजी इलाके में बीजेपी नया घाट नही बनने दे रहे. छठ घाट को लेकर हुई सिसायत में बीच बचाव के लिए पुलिस तक को बुलाना पड़ा.