दिल्ली सरकार (Delhi government) ने छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सरकार ने शुक्रवार को अगले साल होने वाले एमसीडी चुनावों से पहले पूर्वाचली मतदाताओं को लुभाने के लिए छठ पूजा के मौके पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश (public holiday) की घोषणा की है। दिल्ली में छठ पूजा के अवसर पर 10 नवंबर को अवकाश रहेगा. उस दिन दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में अवकाश रहेगा. दिल्ली की सरकार ने अधिकारिक बयान में छठ पूजा को दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार बताया.
Delhi government has made a big announcement regarding Chhath Puja. The government on Friday declared November 10 as a public holiday on the occasion of Chhath Puja. On that day there will be a holiday in all the offices of Delhi Government. In an official statement, the government of Delhi described Chhath Puja as an important festival for the people of Delhi.
#Delhi #ChhathPuja #Covid19