लॉकडाउन में अब घर बैठे सीख सकेंगे अंग्रेजी, एमएचआरडी ने शुरू किया प्रोग्राम

Patrika 2020-05-02

Views 477


— 100 इंग्लिश के लेसन सहित और भी बहुत कुछ
— रोज 15 मिनट की होगी एक्सरसाइज

जयपुर। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन है, ऐसे में विद्यार्थी परेशान हैं। इसके साथ ही अन्य लोग भी घरों पर ही हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंग्लिश बोलो कार्यक्रम शुरू किया है।

लॉकडाउन के समय का सही उपयोग करके हम अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कर सकते हैं। इंग्लिश स्पीकिंग के लिए एनईएटी तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने साथ में इंंग्लिश बोलो नाम से एक प्रोग्राम को तैयार किया है। इस प्रोग्रम के माध्यम से ऑनलाइन टीचिंग के जरिए विद्यार्थी अपनी अंग्रेजी में सुधार कर सकते हैं।


ये सब है इस प्रोग्राम में
इस प्रोग्राम में 100 इंग्लिश के लेसन हैं। वर्क ट्रांसलेशन, पिक्चर डिक्शनरी, ऑनलाइन टीचर क्लासेस आदि हैं। इसमें बताया गया है कि रोज 15 मिनट एक्सरसाईज कर हम अपनी अंग्रेजी को बेहतर कर सकते हैं।

यूं करें ज्वाइन
इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए www.englishbolo.com की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर आपको साइनअप का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी।
उसमें आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि दर्ज कर साइनअप करना होगा। इसमें भाषा भी अलग अलग हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS