जनपद शामली के कस्बा झिंझाना में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं क्षेत्र अधिकारी प्रदीप सिंह निकट पर्यवेक्षण में थाना झिंझाना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर शराब तस्करों के विरुद्ध की गई कार्रवाई। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव खोड्समा में गुरुद्वारे के पीछे अवैध रूप से कच्ची शराब की फैक्ट्री चल रही है। जिसकी सूचना पर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण के साथ दो शराब तस्कर गुरजंट सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव खोडसमा थाना झिंझाना जनपद शामली तथा बलविंदर सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी गांव खोडसमा थाना झिंझाना शामली को गिरफ्तार किया है। वही शराब तस्करों से बरामद 20 लीटर कच्ची शराब तथा शराब बनाने में उपयोग उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।