शामली: पुलिस ने किए अवैध हथियार बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Bulletin 2020-03-13

Views 8

मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 2 दर्जन से अधिक बने अधबने तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही साथ मौके से पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी को  पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।  दरअसल मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर पुलिस को मुखबिर द्वारा भारी संख्या में अवैध तमंचा बनाने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी करते हुए अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया। मौके से पुलिस ने एक आरोपी राजू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी संख्या में बने अध्बने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि जो अवैध असलाह बन रहे है उसे ख़तम किया जा सके , इसी क्रम में थाना खतौली को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक अभियुक्त जो की खतौली का ही रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 16 बने हुए हथियार , 13 अधबने हथियार और 15 कारतूस बरामद किये है। जिसमे देशी तमंचे , देशी बन्दूक और देशी रायफल है। साथ ही अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद हुए है। इसके ऊपर लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है और यह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। यह अलग अलग जनपदों में हथियार बनाकर बेचता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS