गोंडा कोरोना महामारी से जूझ रहे जनपद को उस समय तगड़ा झटका लगा जब दिल्ली से आया एक युवक फिर कोरोना पॉजिटिव निकला जिससे अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 हो गई । गत 28 अप्रैल को दिल्ली से आए युवक ने स्वयं जिला अस्पताल आकर जांच कराई थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उसे अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया था । जनपद के खरगूपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर माफी गांव का एक युवक गत 28 अप्रैल को दिल्ली से गोंडा पहुंचने के बाद स्वयं जाकर अपनी जांच कराई । बताया जाता है कि युवक सर्दी जुखाम और बुखार से पीड़ित था । प्रारंभिक लक्षणों के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन ने उसे अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया था । शुक्रवार की देर रात्रि जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने उसे पंडरी कृपाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेवल वन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है ।अब तक जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं । जिसमें सभी युवक दिल्ली से आए हैं । गनीमत रही कि युवक अपने गांव नहीं गया था जिससे उसके परिजन व गांव वालों को कोई खतरा नहीं है। इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने शनिवार को बताया, 24 रिपोर्टों में 23 रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है । उसे लेवल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसको अस्पताल में पहले ही आइसोलेट किया गया था । रिपोर्ट आने के बाद उसे लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिलाधिकारी ने स्वास्थ विभाग सहित सभी विभाग के कर्मचारियों से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की या फिर जिनके अंदर सिम्टम्स पाए जाते हैं उनकी तुरंत जिला अस्पताल में जांच करवाए।