आगरा कस्बा अछनेरा में निकला पहला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप डायबिटीज का इलाज कराने गया। पुष्पांजलि अस्पताल में जिस बेड पर उसका इलाज चल रहा था, उसके पास वाले बेड पर कोरोना का मरीज था इस व्यक्ति का कोरोना सैंपल लेने के बाद पुष्पांजलि अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, शाम को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मच गया था हड़कम्प, आधी रात को आई डॉक्टरों टीम उसे अपने साथ ले गयी तथा सभी परिवारीजनो को अछनेरा पुलिस ने कराया क्वॉरेंटाइन। पुलिस ने पूरे शेखान मुहल्ले को किया सील, अब कोई भी व्यक्ति इस मुहल्ले से नही जा सकता है बाहर, और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति अंदर जा सकता है।