मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान की पहल पर मप्र के विभिन्न जिलों से राजस्थान में मजदूरी करने गए मजदूर लॉकडाउन के कारण वहीं फस गये थे। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा निरंतर प्रयास कर मजदूरों को वापस अपने राज्य में अपने घरों तक पहुंचाया जा रहा है। मजदूरो को राजस्थान से चवली बॉर्डर होते हुए आगर लाया गया। आगर मालवा- कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं खाने पीने की व्यवस्था कि गई। आगर में आए बेतुल निवासी मंशाराम कहते है कि मप्र सरकार की वजह से आज हम हमारे घर सुरक्षित पहुंचेंगे। मंशाराम मजदूरी करने के लिए राजस्थान के झालावाड़ गए थे। लॉक डाउन होने से वहीं फस गए थे। ओर आज मध्य प्रदेश सरकार की मदद से हम आगर मालवा पहुंचे है। यहां हमारी खाने पीने की व्यवस्था एवं चिकित्सकीय परीक्षण जिला प्रशासन के द्वारा कराया गया और अब हमे बस द्वारा हम हमारे घर बेतुल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए मंशाराम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं !