प्रयागराज। पांडर के नंदकुमार शुक्ल के 55 वर्षीय बड़े बेटे विनोद शुक्ल उर्फ लुल्लू रविवार रात घर के नजदीक गोशाला के निकट बने कमरे में सोए थे। सोमवार सुबह पांच बजे पत्नी आशा शुक्ला चाय लेकर उनके पास गई तो खून से लतपथ देख शोर मचाया। परिजन दौड़कर पहुंचे। उन्हें लगा कि रात में गिर गए होंगे उसी से जख्मी हो गए। अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने लगे। इस बीच घर के लोग उनके करीब पहुंचे तो देखा की उनके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किया गया है। कान के पास जिस तरह से खून निकला है उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्हें गोली भी मारी गई है। घटना की जानकारी होते ही एस पी यमुनापार आरए सौरभ दीक्षित, सीओ बारा अजीत कुमार रजक और इंस्पेक्टर बारा सुनील सिंह के साथ-साथ घूरपुर और लालापुर थाने की भी पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर बारा का कहना है कि अभी परिजन हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए एसआरन भेजा जा रहा है। हत्या की वजह और हत्यारों का पता लगाया जा रहा है।