शाहजहाँपुर के खेत में पानी चला रहे एक युवक का ट्यूबेल की कोठरी में सर कटा शव मिला। घर से लगभग तीन किलो मीटर दूर ग्राम टाह में है खेत। दूसरे के ट्यूवबेल की कोठरी में गर्दन काट कर डाला गया शव। अभी कातिल क कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस आगे की कारवाही कर रही है।