अमेठी, 4 दिन पूर्व गायब युवक का गाँव के बाहर कुऐं मे मिला शव,परिजन का आरोप हत्या कर फेका गया शव,सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कुऐं से निकलवाकर लिया कब्जे मे, और जांच मे जुटी, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,मृतक के छोटे छोटे है 3 बच्चे, मोहनगंज थाना क्षेत्र के क्रूरा पूरे लाल के गाँव के समीप कुऐं मे मिला युवक का शव,जायस कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था मृतक।