Gundappa Vishwanath: Story of India's finest batsman who scored century on Debut Test|वनइंडिया हिंदी

Views 3.7K

Gundappa Vishwanath was a stylish middle-order batsman who appeared for India in 91 Test matches and 25 ODIs between 1969 and 1983. He scored 14 Test hundreds, including one on debut and aggregated 6080 runs. Vishy, as he was popularly known, made his debut in 1969 against Australia. In a riveting Test match held at Green Park Kanpur, he got out on nought in the first innings but came back strongly in the second to score his maiden century, a 137, which held together the batting lineup after a middle order collapse.

गुंडप्पा विश्वनाथ, क्रिकेट इतिहास के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल और बेस्ट बल्लेबाजों में गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम शामिल किया जाता है. गुंडप्पा विश्वनाथ स्क्वायर कट गजब का खेलते थे. साथ ही स्पिन गेंदबाजों को अच्छी तरह से वो टैकल करते थे. इस मामले में गुंडप्पा विश्वनाथ माहिर थे. आज इस वीडियो में आपको बताने जा रहे हैं भारत के इस पूर्व बल्लेबाज की कुछ अनकही बातों के बारे में, जो आप शायद ही जानते हों. विश्वनाथ गुंडप्पा का जन्म 12 फरवरी 1949 में मैसूर में हुआ था और वो कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेले. विश्वनाथ दुनिया के उन चार क्रिकेटरों में से हैं जो अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हुए और दूसरी पारी में सेंचुरी लगा दी.

#GundappaVishwanath #TeamIndia #BCCI

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS