Shubman Gill likely to make Test Debut in Adelaide Test, Gavaskar Backs Shubman | वनइंडिया हिंदी

Views 5

Shubman Gill showed good form with the bat in the second tour practice match against Australia A, scoring 43 and 65 runs, for which Sunil Gavaskar feels he is a better option than Prithvi Shaw who scored 0,19,40 and 3 in the four innings in two practice games for the series opener. Allan Border meanwhile, said that Shubman Gill’s technique seemed to be better-suited for Australian pitches than Prithvi Shaw, who flopped in the practice matches failing to score even a single 50 and highest being 40 in four innings in 2 games.

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को लेकर गावस्कर ने बड़ी बात कही है. दरअसल, इस समय भारत अपने सलामी बल्लेबाज को लेकर कन्फ्यूजन में हैं. मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा? पृथ्वी शॉ या फिर शुभमन गिल. इस पर गावस्कर ने सुझाव दिया है. और उन्होंने कहा है कि मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल को बल्लेबाजी करनी चाहिए. गावस्कर ने कहा,मुझे लगता है कि शुभमन गिल को मयंक के साथ पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने अच्छा फॉर्म दिखाया है. एलन बॉर्डर प्रैक्टिस मैच के दौरान वहीं पर मौजूद थे और वह गिल की बल्लेबाजी देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. इसी वजह से मैं भी इस बात को मानता हूं कि मयंक अग्रवाल के साथ उनको पहले टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करना चाहिए.

#ShubmanGill #PrithviShaw #Adelaide

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS