मध्यप्रदेश में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के बीच मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिलाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ किया गया है, जिसके तहत महिलाओं को घर बैठे ही मास्क बनाने का काम नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है। इसका भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा तय शुल्क के अनुसार जल्द से जल्द महिलाओं के खातों में किया जाएगा, इसी योजना के अनुसार इंदौर नगर निगम द्वारा 827 महिलाओं का पंजीयन किया गया है, जिन्हें कम से कम 200 मास्क बनाने का लक्ष्य दिया है, नगर निगम के उपायुक्त नरेश शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा मिले निर्देशों के बाद महिलाओं के पंजीयन और उनको मास्क बनाने का काम दिया गया है, साथ ही कलेक्टर से मिले निर्देशों के बाद शहर के उन क्षेत्रों के रहवासियों को दूर रखा जाएगा, जिनको जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट घोषित किए गए हैं। वही महिलाओं द्वारा बनाए गए इन मास्क को नगर निगम द्वारा लिया जाएगा, साथ ही शासन के निर्देश अनुसार इन मास्क के बदले में महिलाओं को 11 रुपये प्रति मास्क के अनुसार भुगतान किया जाएगा, वही इस मास्क को निगम के अन्य विभागों के मांग के अनुरूप 11 रुपये प्रति मास्क में अनुसार ही उपलब्ध कराएगा। गौरतलब है कि शासन द्वारा स्व-सहायता समूह के माध्यम से उन महिलाओं को रोजगार देने की योजना शुरू की गई है, जो लॉकडाउन के कारण घर में बिना किसी की रोजगार के बैठी हैं, ताकि इन महिलाओं को आर्थिक सहायता और रोजगार दिया जा सके।