इंदौर शहर में लगातार लॉकडॉउन के चलते मूक प्राणियों के खाने की भी समस्या बढ़ने लगी है, ऐसे में अब मुक प्राणी भी शहर की ओर बढ़ रहे हैं। इंदौर शहर के भवरकुआ थाने पर आज ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां पर बड़ी संख्या में बंदर थाने पर पहुंचे। बंदरों के थाने पर पहुंचने के बाद ऐसा लगा मानो बंदर भी अपनी शिकायत लेकर पुलिस की शरण में आए हो, बंदरों के थाने पहुंचने के बाद थाने पर मौजूद पुलिस के जवानों ने इन बंदरों को खाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई। भूख से बेहाल बंदरों ने भी पूरी सहजता से पुलिसकर्मियों के हाथ से पानी भी पिया और फल भी खाया।