निस्वार्थ मदद: जरुरतमंदों की भूख मिटाने सड़कों पर उतरी Credai Youth Wing

Bulletin 2020-05-05

Views 130

वैष्णव जन तो तेने कहिये जे, पीर पराई जाने रे.. यह पंक्तियां आपने जरुर सुनी होंगी और देश के अलग अलग हिस्सों में समाजसेवी संस्थाएं इन पंक्तियों को चरितार्थ कर रही हैं। पूरे देश में कोरोना संकट से निपटने लॉकडाउन लागू है, लेकिन यह लॉकडाउन गरीब-मजदूर तबके के लोगों के लिए अब परेशानी का सबब बन गया है। इनकी परेशानी को देखते हुए समाजसेवी संस्थाएं लगातार काम में जुटी हैं। इंदौर में भी Credai Youth Wing जरुरतमंद गरीब लोगों की भूख मिटाने भरी धूप में सड़कों पर उतर गए हैं। Credai Youth Wing के लोग भी किसी योद्धाओं से कम नहीं है, इन्होंने सब कुछ गरीबों के लिए समर्पित कर दिया है। शहर के तीन अलग अलग इलाकों में लगातार यूथ विंग काम कर रही है। सिल्वर स्प्रिंग, न्यूयॉर्क सिटी और मृदंग यह तीन जगह है, जहां पर जरुरतमंदों की मदद के लिए यूथ विंग की टीम तैनात है। न्यूयॉर्क सिटी इलाके में 24 घंटे यूथ विंग लोगों की सेवा में जुटी है। सिल्वर स्प्रिंग पर 12 घंटे और मृदंग पर सुबह 6.30 से लेकर 11 बजे तक प्रवासी जरुरतमंदों को खाना खिलाया जाता है। इन जगहों पर खाने-पानी के स्टॉल्स लगाए गए हैं। इंदौर बायपास से गुजरने वाले ट्रक, बाइकवालों की भी मदद करने में Credai Youth Wing पीछे नहीं हैं। अच्छी बात यह है कि संस्था के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रखा जा रहा है। Credai Youth Wing और ऐसी संस्थाओं जरुरतमंदों को न सिर्फ भोजन खिला रही हैं बल्कि उन्हें सहारा भी दे रही हैं।




Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS