मंदसौर- नीमच में लॉक डाउन के चलते अपने नियत समय से करीब 1 महीने की देरी से 6 मई से अफीम तौल की शुरुआत हो रही है। लॉक डाउन के कारण अफीम उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ने लगी थी क्योकि निरंतर लॉक डाउन की तिथियों में ईजाफा होता जा रहा था और प्रशासन तौल की अनुमति नहीं दे रहा था। अफीम उत्पादक किसानों की चिंता थी कि यदि समय पर तौल प्रारंभ नहीं हुआ तो वे क्या करेंगे? हालांकि जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने कुछ शर्तों के साथ अफीम तौल प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की है जिसके तहत 6 मई से जिले में तौल प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित हुआ है। तौल के संबंध में जानकारी देते हुए जिला अफीम अधिकारी अमरसिंह ने बताया कि सिंगोली क्षेत्र के 139 गाँवों के 3718 किसानों की अफीम का तौल अगले 30 दिनों में पूर्ण किया जाएगा। लॉक डाउन के कारण तौल केंद्र पर भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिये हमने प्रतिदीन 50-50 लोगों को बुलाना सुनिश्चित किया है। यदि किसान सोश्यल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना और लॉक डाउन के नियमों का पालन करेंगे तो हम उन्हें जल्द ही फ़्री कर देंगे। अफीम तौल केंद्र सिंगोली पर 10 लोगों की टीम द्वारा अफीम तौल का कार्य किया जाएगा। इनके अतिरिक्त केन लाने ले जाने के लिये हमारी टीम में कुल 155 सदस्य हैं जो कि तौल केंद्र पर अन्य कार्य संपन्न करवाएंगे।