jaunpur-jamaat-chief-nasim-ahmed-died
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जमात प्रमुख 65 वर्षीय नसीम अहमद की मंगलवार की रात मौत हो गई। उनपर मरकज से लौटे बांग्लादेशी नागरिकों को शरण दिलाने और उनकी जानकारी छिपाने के आरोप में हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने नसीम को दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह क्वारंटाइन सेंटर और फिर अस्थायी जेल में रखे गए थे। एसडीएम सदर व अस्थायी जेल के अधीक्षक नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि जेल में रखे गए बंदी नसीम की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें हार्ट की बीमारी थी। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच कराई जा रही है।