कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और देशव्यापी लॉकडाउन की दोहरी मार सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों पर पड़ी है। पुलिसकर्मियों को एक ओर खुद को, अपने परिवार और समाज को भी इस बीमारी से सुरक्षित रहना है, तो दूसरी तरफ कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभालनी है। इन चुनौतियों के बीच उत्तर प्रदेश के युवा इंस्पेक्टर व शायर धर्मराज उपाध्याय की कविता 'कोरोना हारेगा जीत हम जाएंगे' खूब वायरल हो रही है। ड्यूटी के दिनों में लिखी उनकी इस कविता को युवा ही नहीं बल्कि बुज़ुर्ग भी खूब सुन रहे है। उनकी गाई और सुकीर्ति की लिखी यह कविता देखते ही देखते खूब वायरल होने लगी। इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय जनपद सीतापुर में कार्यरत है।