मौसम विभाग के सभी पूर्वानुमान सही साबित हो रहे हैं। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार शाम तकरीबन चार बजे तेज आंधी आई। अपराह्न तकरीबन ४ बजे के करीब राजधानी के विभिन्न इलाकों में तेज हवाएं चलने लगीं और पूरे आकाश में काले काले बदरा एक दूसरे से छेडख़ानी कर रहे थे। लग रहा था जैसे सावन की घटा छा गई। थोड़ी देर बाद बादलों की गडग़डाहट के साथ तेज रफ्तार आंधी से हर तरफ धूल और मिट्टी हो गई।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम डांवाडोल बना हुआ है और उसमें लगातार उतार.चढ़ाव आ रहा है। रविवार को आधी रात के बाद आंधी और बूंदाबांदी से बीते दिन सुबह उमस से थोड़ी राहत मिली, लेकिन दिन बादलों की चादर धुंध बनकर छाई रही। मंगलवार को सुबह दिन की शुरुआत सामान्य रूप से हुई। सूर्योदय के बाद धूप खिली, लेकिन दिन चढऩे के साथ बादल फिर से मंडराने लगे। एक बार धुंधलका छाने पर ऐसा लगा कि बारिश होने वाली है, लेकिन बादलों की ओट से सूरज फिर से झांकने लगा। बुधवार को दिन में अच्छी धूप खिली थी लेकिन फिर अचानक मौसम बदला और आंधी शुरू हो गई। आपको बता दें कि स्थानीय मौसम केंद्र ने बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर औैर पूर्वी राजस्थान में दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़ में लू चलने की चेतावनी जारी की थी।
इसके साथ ही स्थानीय मौसम केंद्र ने ८ से १० मई तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में लू, तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
८ मई को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर में लू चलने की संभावना है। इसी प्रकार ९ मई को पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर और पूर्वी राजस्थान में दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़ में हीट वेव चल सकते हैं। १० मई को पश्चिमी राजस्थान के चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में और पूर्वी राजस्थान के झंझुनू, सीकर, दौसा, भरतपुर और अलवर में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चल सकती हैं।