जैसा कि मौसम विभाग ने गुरूवार को पहले ही अनुमान जताया था कि आने वाले 24 घंटे में बारिश और तेज हवाएं चलेगी। मौसम विभाग का यह अनुमान आज शुक्रवार को सच साबित हुआ। शुक्रवार को दिन में ही अंधेरा छा गया और बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरूआत हो गई। वहीं हवा की रफ्तार 15 किमी प्रति घंटा बताई गई है। बता दे कि जम्मू—काश्मीर के ऊपरी हिस्से में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने अचानक से करवट बदली है। इसके चलते एनसीआर और पश्चिमी उप्र ही नहीं पूरे प्रदेश में असर पड़ा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12 घंटे के भीतर तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है। मौसम की इस तब्दीली के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान आज 29 डिग्री तक पहुंच गया। जो कि दो—तीन पहले तक 32 के पार जा पहुंचा था। वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान इस समय 16 डिग्री पर है। यानी इसमें भी दो डिग्री का अंतर आया है।
#UPweatheralert #Weathernews #Weatherreport
मेरठ मोदीपुरम स्थित कृषि मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए मेरठ समेत पश्चिमी यूपी व दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई है। हवा की रफ्तार तेज बारिश के कारण जिले का एक्यूआई यानी वायु प्रदूषण अब 185 पर पहुंच चुका है। ये औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक की श्रेणी में आता है।
गुरूवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 235 अंक तक पहुंच चुका था। गुरूवार को हवा की रफ्तार कम होने के चलते बीते चौबीस घंटे में प्रदूषक तत्वों की मात्रा में तेजी से इजाफा हुआ था।