छाता व्यापार मंडल के अध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में कई गयी बैठक

Bulletin 2020-05-06

Views 29

बुधवार को छाता कस्बे में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कस्बा इकाई की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लॉक डाउन की अवधि में व्यापारियों को आ रही मूलभूत समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वहीं इस बैठक के दौरान कुछ ऐसे बिंदु भी सामने आए जो कि शासनादेशों के विपरीत होने की वजह से पूरी तरह अनुचित थे, जिसके बारे में व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक नगर अध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी व्यापारी भाई केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करेंगे। इस अवधि में किसी भी व्यापारी बन्धु द्वारा किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री नहीं की जाएगी। यदि कोई भी व्यापारी गुटखा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि प्रतिबंधित सामान की बिक्री करता है तो वह उसकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी जिसमें व्यापार मंडल उसका किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग या बचाव नहीं करेगा। वहीं उन्होंने स्थानीय व्यापारियों तथा पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलजुलकर लॉक डाउन में सुबह 7:00 से 10:00 बजे के मध्य बाजार खोले जाने की अवधि के बीच शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने और आपसी सामंजस्य बनाये जाने की भी बात कही। इस बैठक के दौरान संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने अपने मुंह को मास्क एवं गमछों से ढंका हुआ था। इस दौरान व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई के महामंत्री राकेश कुमार उपाध्यक्ष सौरभ वार्ष्णेय, सतीश चंचल, कोषाध्यक्ष अमित वार्ष्णेय बैंक वाले, नरेंद्र कुमार गुप्ता राजनारायण वार्ष्णेय "मुकेश" वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS