A damning dossier leaked from the “Five Eyes” intelligence alliance claims that China lied to the world about human-to-human transmission of the coronavirus, made whistleblowers disappear and refused to hand over virus samples so the West could make a vaccine. a claim initially dismissed as a conspiracy theory because Chinese officials insisted the virus came from the local wet markets, according to the Australian Daily Telegraph.
'फाइव आईज इंटेलिजेंस' नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट वुहान से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के फैलने की जांच की है. 15 पेज के लीक हुए डोजियर में कहा गया है कि चीन ने कोरोना वायरस के बारे में तमाम सोशल मीडिया पोस्ट का नामोनिशान मिटा दिया. आस्ट्रेलियाइ मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने दिसंबर में इंसानों से इंसानों में कोरोना संक्रमण के सबूत मिलने के बावजूद 20 जनवरी तक पूरी दुनिया को अंधेरे में रखा.रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बात के सबूत हैं कि वुहान इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी में वायरस को पैदा किया गया और चमगादड़ से संबंधित बीमारियों को जोखिम भरा रिसर्च किया जा रहा था. हालांकि, इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि चीन की प्रयोगशाला से वायरस लीक हुआ.
#Coronavirus #China #Autralia #FiveEyesIntelligence