हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नहर में नहाने गए एक ही गांव के तीन साथी युवकों में एक युवक नहर में नहाते समय डूब गया, जबकि शेष दोनों युवक सुरक्षित नहर से बाहर निकल आए। मौके पर सुरसा पुलिस भी पहुंची और क्षेत्र के कुछ तैराक लोगों द्धारा नहर में जाल डलवाकर घंटों शव की तलाश करवाई, लेकिन सफलता नहीं मिली। युवक के डूबने को लेकर परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर मजरा उमरापुर निवासी एक ही परिवार के तीन चचेरे भाई रीतेश उर्फ घमंडी अनिल पुत्र श्रीपाल और रिंकू पुत्र रजनीश गांव से साइकल पर थाना क्षेत्र की शारदा नहर के उन्नाव मुख्य ब्रांच में तुंदवल पुल के पास नहाने को गए थे। जैसा की अनिल ने बताया वह सभी नहर में नहाने लगे नहर में पानी का बहाव तेज था, इसी बीच रीतेश नहर में कुछ आगे चला गया और डूबने लगा। जिसको बचाने के लिए रिंकू और अनिल उसकी ओर बढ़े तो रीतेश उनको पकड़ने लगा खुद को डूबता देख दोनों युवक पीछे लौट आए व बाहर आकर चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। जिस पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर सुरसा पुलिस भी पहुंची जिसके बाद क्षेत्र के कुछ तैराक लोगों ने नहर में कई घंटों तक रीतेश की तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार थक हार कर वह सभी लोग भी नहर से बाहर आ गए। हालांकि शाम तक मौके पर सुरसा पुलिस और रीतेश के परिजन व गांव के लोग मौजूद रहे। नहर का पानी भी कम रुकवाया गया ताकि शव ढूंढने आसानी हो सके।