झाँसी के समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बसोबई में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, तो वही अन्य महिलाओं समेत एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया, जिसे आनन-फानन में ग्राम प्रधान द्वारा सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा विद्युत करंट से झुलसे लोगों का इलाज किया गया, तो वही सावित्री देवी उम्र 25 वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पड़ोसी धनाराम राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह घर पर पानी की मोटर के तार लगा रही थी तभी अचानक 11 हजार की हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं ग्राम प्रधान रामबाबू राजपूत ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी महीने में हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटा था, जिसमें जनहानि के साथ ही कई लोग विद्युत करंट से झुलस गये थे, वहीं ग्राम प्रधान ने विद्युत विभाग की लापरवाही की पोल खोलते हुए बताया कि, कईबार वह विद्युत विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विद्युत विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा जिसकी वजह से यह जनहानि हुई है, फिलहाल में विद्युत विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही की शिकार एक महिला हो गई और काल के गाल में समा गई, फिलहाल में कईबार ऐसी घटनाएं हो चुकी है, फिर भी विद्युत विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।