कैराना: सरकारी अस्पताल में लापरवाही से गई महिला की जान

Bulletin 2020-03-02

Views 4

कैराना। सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही के चलते एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ गई। महिला को प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत बिगड़ने पर अपना पल्ला बचाने के लिए उसे रेफर कर दिया गया था। महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। गांव तितरवाड़ा निवासी तसव्वर की 28 वर्षीय पत्नी सरवीन को प्रसव पीड़ा के चलते सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था। जहां महिला का प्रसव कक्ष में उपचार शुरू कर दिया गया था। इससे पहले डिलीवरी होती कि महिला की तबीयत बिगड़ गई। महिला की हालत चिंताजनक देखते हुए अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अपना पल्ला बचाने के लिए महिला को आनन-फानन में रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को लेकर पानीपत हॉस्पिटल के लिए जा रहे थे, लेकिन महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतका दो बच्चों की मां थी। सरवीन गांव गंदराऊ की रहने वाली थी, जिसकी शादी तितरवाड़ा में हुई थी। महिला के शव को परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के अपने घर ले गए। वहीं, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS