सीबीएसई अब इन 29 विषयों की ही लेगा परीक्षा
— 10 वीं और 12 वीं की हैं परीक्षा
— 1 से 15 जुलाई तक होंगी परीक्षा
— 10 वीं की बकाया 6 परीक्षा सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली में होंगी
जयपुर। सीबीएसई की बकाया परीक्षाओं का ऐलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कर दिया है। अब सीबीएसई की 83 में से सिर्फ 29 विषयों की परीक्षा ही होंगी। 10 वीं की परीक्षा सिर्फ उत्तर पूर्व दिल्ली में होगी। ये वे प्रमुख पेपर हैं जो हायर एजुकेशन के लिए भी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी हैं। बोर्ड जल्द ही टाइम टेबल जारी करेगा।
इन विषयों के होंगे पेपर
कक्षा 10 के दिल्ली में 6 पेपर होंगे, जिसमें हिंदी कोर्स ए, बी, इंग्लिश, इंग्लिश लैंगवेज एण्ड लिटरेचर, साईंस और सोशल साईंस शामिल हैं।
कक्षा 12 के दिल्ली में 11 पेपर होंगे, जिसमें इंग्लिश इलेक्टिव एन, सी, इंग्लिश कोर, मैथेमेटिक्स, इकोनोमिक्स, बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउन्टेंसी और कैमेस्ट्री शामिल हैं।
देशभर के स्कूलों में 12 वीं कक्षा के बकाया ये पेपर होंगे। जिसमें बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशयोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस ओल्ड, कम्प्यूटर साइंस न्यू, इनफारमेशन प्रेक्टिस ओल्ड, न्यू, इनफारमेशन टैक्नोलॉजी और बायो टैक्नोलॉजी शामिल हैं।