Congress leader Rahul Gandhi has tweeted about the PM Cares Fund. Rahul Gandhi has said that PM Cares Fund should be audited and information about where, how and how this fund was spent should also be made public. Rahul Gandhi tweeted, 'There has been a large contribution to the PM Cares Fund. Which includes large public institutions like public sector undertaking and railways.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना काल में लॉकडाउन, प्रवासी मजदूर, गरीब आबादी और देश की अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर लगातार बोलते रहे हैं। अब उनकी लिस्ट में इस वैश्विक संकट से निपटने के लिए पीएम केयर्स फंड भी शामिल हो गया है। उन्होंने पीएम केयर्स फंड को लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वो कोरोना वायरस के संकट से निपटने के मकसद से बने पीएम केयर्स फंड का ऑडिट सुनिश्चित करें.
#RahulGandhi #PMCaresFund #PMNarendraModi