Former India bowler Irfan Pathan and Suresh Raina on Saturday spoke about how the Board of Control for Cricket in India (BCCI) could look at allowing non-contracted Indian players to play in at least two foreign T20 leagues outside the Indian Premier League. But board officials feel that exclusivity is the key.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान और बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को ये मुद्दा उठाया था कि जिन भारतीय खिलाड़ियों को सालाना अनुबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ शामिल नहीं करती है उनको विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। अब इसी बयान पर बीसीसीआइ ने भी अपना पक्ष रहा है। बीसीसीआइ के अधिकारी का मानना है कि विशिष्टता ही कुंजी है। न्यूज एजेंसी आइएएनएस से बात करते हुए बीसीसीआइ अधिकारी ने कहा है कि भारतीय क्रिकेटरों को अन्य टी 20 लीगों से दूर रखने का पूरा विचार उन्हें विशिष्ट बनाता है।
#BCCI #ForeginT20leagues #IPL