कानपुर के बिठूर थाने में तैनात ट्रेनी दरोगा का वीडियो हुआ वायरल,नशे की हालत में पीडितो से पैसा लेकर कर रहा है बंदरबाट की बात। ट्रेनी दरोगा, अपने सीनियर अधिकारियो को भी रिश्वत में हिस्सा देने की बात कर रहा है कबूल। विधायक को अपना रिश्तेदार बता कर जमकर दी गालिया। ट्रेनी दरोगा की नशेबाजी का वीडियो हुआ वायरल। एसएसपी के मामला संज्ञान में आने पर दरोगा को किया लाइन हाजिर।