उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन एक फरियादी ने उनसे शिकायत की कि एसडीएम आफिस लम्भुआ में पेशकार ने उसका सरकारी काम करने के लिए 9 हजार रूपए रिश्वत ले ली। बस फिर क्या था, रिश्वत के नाम पर सांसद मेनका के तेवर बदल गए। उन्होंने पेशकार को फोन लगवाया और कहा कि कहा अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रूपए वापस कीजिए, मेरे क्षेत्र में रिश्वतखोरी नहीं चलेगी। सांसद प्रतिनिधि एवं बीजेपी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि फरियादी गोपाल रायपुर गांव के सर्वेश तिवारी सुबह शास्त्री नगर स्थित सांसद के आवास पर शिकायत लेकर आया था। जहां शिकायत के बाद सांसद ने पेशकार को फोन लगवाया लेकिन उसने काल रिसीव नहीं की। जब सांसद का काफिला दोस्तपुर पहुंचा तो उसने पलटकर तब तक काल किया। बस फिर क्या था, मेनका गांधी ने पेशकार से कहा मैं आपको जेल में डालने वाली हूं। आपके खिलाफ एप्लीकेशन मिली है। अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रूपए वापस कीजिए।