बदायूं जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि हादसा कैसे हुआ इसकी वजह तलाशने में पुलिस जुटी हुई है। पूरा मामला आलापुर थाना क्षेत्र के दारा नगर गांव के पास का है।