नीमच 5mp इंडिपेंडेंट कंपनी के एनसीसी कर्नल शरद मोहन सिंह के आदेशानुसार नीमच के विभिन्न क्षेत्रों में एनसीसी कैडेट के लगभग 40 छात्र-छात्राएं सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें से 20 छात्राएं एवं 20 छात्र है जो नीमच के विभिन्न प्वाइंटों पर 8 घंटे की ड्यूटी देकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही आने जाने वाले सभी लोगों को कोराना संक्रमण से बचाव बचाओ और लोग डाउन के पालन के लिए समझाई दे रहे हैं। साथ ही सुरक्षा की जानकारी भी एनसीसी कैडेट छात्र-छात्राओं द्वारा दी जा रही है। वही कंपनी NCC के चमकौर सिंह द्वारा विभिन्न प्वाइंटों पर लगे एनसीसी कैडेट छात्र-छात्राओं का समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग मशीन द्वारा जांच कर सुरक्षा प्रदान की जा रही है। ड्यूटी के दौरान की जाने वाली सुरक्षा के बारे में भी समझाइश दी जाती है।