नीमच: ड्रग माफियाओं सहित भूमाफिया और सूदखोरों के खिलाफ दिए सख्त कार्रवाई के आदेश

Bulletin 2020-07-22

Views 10

नीमच- आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और एसपी मनोज कुमार राय ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया की प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार जिले में माफियाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ड्रग माफियाओं सहित भूमाफिया और सूदखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाहियां की जाएगी।  जिला कलेक्टर ने बातचीत में बताया की जिले में हर एक शुक्रवार को थाना स्तर पर तहसीलदार और थाना प्रभारी द्वारा एक शिविर का आयोजन किया जायेगा। जहां सूदखोरी सहित माफिया सम्बन्धी शिकायत की जा सकेगी। जिसकी जाँच पश्चात कार्यवाही की जाएगी। वहीं तस्करों के खिलाफ सफेमा और अन्य आपराधिक लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाही भी की जाएगी। वही चिटफंड में भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आये है, ऐसे लोगों के खिलाफ भी अब प्रशासन सख्ती से निपटेगा,अभी फ्युचरमेकर कंपनी के विरुद्ध उसकी प्रॉपर्टी को क़ानूनी प्रावधानों के तहत सीज करते हुए न्यायालय के माध्यम से उस प्रॉपर्टी  की राशि को निवेशकों को लौटने के लिए कोशिश की जाएगी। जिससे लोगों के डूबे पैसों की भरपाई की जा सकें।   जबकि एसपी मनोज कुमार राय ने बताया की माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत हमने 17  तस्करों को चिन्हित किया है। जिनके खिलाफ सफेमा की कार्रवाही की जा रही है। वहीं सूदखोरी करने वालों के खिलाफ भी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाही होंगी। जबकि चिटफंड में धोखाधड़ी करने वालों की शिकायतों को भी गंभीरता से लेते हुए क़ानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाही की जाना सुनिश्चित किया गया है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS