India legend Sachin Tendulkar owns almost every batting record. Tendulkar, who made his debut at the age of 16, went on to play international cricket for 24 years and ended his career with 15921 runs in Tests and 18426 runs in ODIs. He is also the most capped player in the two formats. The only batsman to score over 15,000 runs in Test cricket, Tendulkar, at the age of 31 years, 10 months, and 20 days became the youngest batsman to complete 10,000 runs. Also, Sachin is the youngest batsman to score most runs before turning 20 years.
सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट का भगवान, अनगिनत रिकॉर्ड्स और अनगिनत बेमिसाल पारियां. सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. उनके साथ एक युवा की शुरुआत हुई थी और उनके जाने के बाद एक युग ही खत्म हो गया. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई ऐसे मुकाम हासिल किये हैं. जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नामुमकिन है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सचिन ने दुनिया में सबसे ज्यादा मैच खेले. टेस्ट में सबसे ज्यादा रन उनके नाम है और सबसे ज्यादा शतक भी उन्होंने ही लगाए थे. इन सबके अलावा सचिन के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में एक बहुत की कमाल का रिकॉर्ड दर्ज है जो अपने-आप में बहुत की अनोखा है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट करियर का आगाज तब किया था जब उनकी उम्र 16 साल 250 दिन थी.
#SachinTendulkar #TeamIndia #MushtaqAhmed