Chennai Super Kings will face Kolkata Knight Riders in the final of IPL 2021 today. If CSK opener Rituraj Gaikwad scores 24 runs, then he will make a special achievement in his name. So far, Punjab Kings captain KL Rahul is leading the race for the Orange Cap with 626 runs. However, his team could not reach the playoffs. In such a situation, second-ranked Rituraj has a great chance to get the Orange Cap. Chennai Super Kings opener Rituraj has scored 603 runs so far and is in second place.
आईपीएल 2021 के फाइनल में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अगर 24 रन बनाते हैं, तो वह एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। अब तक पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल सबसे ज्यादा 626 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। ऐसे में दूसरे नंबर पर काबिज ऋतुराज के पास ऑरेंज कैप हासिल करने का शानदार मौका है।चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज ने अब तक 603 रन बनाए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
#IPL2021 #CSKvsKKR #RuturajGaikwad