शामली के झिंझाना क्षेत्र में मेरठ करनाल हाईवे पर एक किसान का ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर गहरी खाई में पलट जाने से ट्रैक्टर के नीचे दबकर ट्रैक्टर चालक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस व पुलिस ने घायलों को झिंझाना अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। शामली के झिंझाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे का है। जहां एक किसान उन शुगर मिल से अपने गांव टोडा आ रहा था।