Prime Minister Narendra Modi announced a relief package of Rs 20 lakh crore on Tuesday. He said that every class is part of this package, and Finance Minister Nirmala Sitharaman will explain in detail when and how everyone will get the benefit of this package. Out of the relief package, a loan of Rs 3 lakh crore will be given to this sector, its time limit will be 4 years, principal will not have to be repaid for 12 months.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि इस पैकेज में हर वर्ग का हिस्सा है, और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विस्तार से बताएंगी कि किन-किन को इस पैकेज का फायदा कब और कैसे मिलेगा. राहत पैकेज में से 3 लाख करोड़ रुपये का लोन इस सेक्टर को दिया जाएगा, इसका समय-सीमा 4 वर्ष का होगा, 12 महीने तक मूलधन भी नहीं चुकाना होगा.
#NirmalaSitharaman #MSME #oneindiahindi