शोभन सरकार ( Shobhan Sarkar) : जमीन में खजाने की भविष्यवाणी करने वाले शोभन सरकार ब्रह्मलीन

Patrika 2020-05-13

Views 2

जनपद के डौंडियाखेला गांव खंडहर के नीचे खजाने की भविष्वाणी करने वाले विख्यात शोभन मंदिर के महंत विरक्तानंद सरस्वती का बुधवार सुबह निधन हो गया। जानकारी मिलते ही अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचने लगे। महंत विरक्तानंद सरस्वती शोभन सरकार के नाम से विख्यात थे। वह डौडिया खेड़ा में सोने का खजाना की भविष्यवाणी कर चर्चा में आए थे। इसी के चलते वह देश-विदेश की मीडिया की सुर्खियों में महीनों तक छाए रहे।

निधन की खबर पर उमड़ी भीड़
बाबा शोभन सरकार ने बुधवार सुबह 5 बजे अपने आश्रम स्थित आरोग्य धाम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके देहांत की खबर लगते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गए। उनके देहांत की खबर लगने के बाद लोगों की भीड़ कोरोना का खौफ भूल गई, लॉकडाउन आदि की परवाह किए बगैर आश्रम की ओर उमड़ पड़ी है। शोभन सरकार का वास्तविक नाम महंत विरक्ता नन्द था। इनका जन्म जन्म कानपुर देहात के शिवली में हुआ था। पिता का नाम पंडित कैलाशनाथ तिवारी था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS