शामली के कांधला कस्बे के रेलवे मार्ग निवासी कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर डल रहे कूड़े का विरोध प्रकट करते हुए पालिका के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है कूड़ा नहीं उठने की स्थिति में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है सूचना पर पहुंचे पालिका के कर्मचारी ने जल्द ही कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया है। कस्बे के रेलवे मार्ग स्थित नवाब राणा मार्केट के आधा दर्जन दुकानदारों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए बताया कि लगभग वह 15 दिनों से पालिका के कर्मचारियों से शिकायत करें कि उनकी दुकानों के बाहर लगातार कूड़ा डाला जा रहा है जिससे दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है दुकानदारों ने सोमवार को दुकान के बाहर हंगामा करते हुए पालिका के उच्च अधिकारियों से कूड़ा उठाने की शिकायत की है सूचना पर पहुंचे पालिका लिपिक अमरीश कुमार ने जल्दी दुकानों के बाहर से कूड़ा उठाने का आश्वासन दिया है दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि अगर दुकानों के बाद से कूड़ा नहीं उठाया गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे इस मौके पर कई दुकानदार मौजूद रहे।