The Indian Railways has cancelled all train tickets booked for travel till June 30 and said that a full refund will be issued to all affected passengers. However, the Railways clarified that this move will not impact the running of Shramik trains or the 15 pairs of ‘Special trains’ that were started from May 12.Watch video,
कोरोना वायरस महासंकट के बीच एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो गई है. लेकिन अभी श्रमिक और कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. इस बीच भारतीय रेलवे ने 30 जून तक के सभी टिकटों को रद्द कर दिया है, साथ ही इन टिकटों का पैसा रिफंड कर दिया गया है. हालांकि, इसका श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा और वो जारी रहेंगी. देखें वीडियो
#IndiaRailway #SharmikSpecialTrain