The Modi government is trying to take care of every sector and class in the Rs 20 lakh crore booster. On Thursday, Finance Minister Nirmala Sitharaman informed about the second installment of the economic package of 20 lakh crore rupees. In this package, many big announcements were made for the poor, migrant laborers and farmers. But these announcements did not impress the opposition.
मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के बूस्टर में हर सेक्टर और वर्ग का खयाल रखने की कोशिश दिखाई दे रही है. गुरुवार को 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की दूसरी किस्त के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी. इस पैकेज में गरीब, प्रवासी मजदूर और किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. लेकिन ये घोषणाओं से विपक्ष को रास नहीं आई.
#NirmalaSitharaman #JumlaPackage #oneindiahindi